Male Skeleton Found In Well In Narnaul|नारनौल में कुएं में मिला नर कंकाल समेत हरियाणा की बड़ी खबरें

2023-02-27 32

#Narnaul #MaleSkeleton #NangalChowdharyRoad
नारनौल के नांगल चौधरी रोड पर एक पुराने 15 फीट गहरे कुएं में कंकाल मिलने से हड़कंप मच गया। इसकी सूचना लगने पर काफी भीड़ एकत्रित हो गई और आसपास के लोगों ने सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने कंकाल को निकलवाकर पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल के शवगृह में रखवा दिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। सोमवार दोपहर को पुलिस को सूचना मिली कि नांगल चौधरी रोड पर स्थित एक पुराने कुएं में कंकाल पड़ा है।

Videos similaires